अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के ठीक होने के लाख दावों के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां के शमशाद मार्केट में टायर पंचर की दुकान लगाने वाले एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
अलीगढ़ में बेखौफ अपराधी, दुकानदार की गोली मारकर की हत्या - aligarh news
अलीगढ़ के शमशाद मार्केट में टायर पंचर की दुकान करने वाले शख्स को हमलावरों ने गोली मार दी. जिसके बाद जख्मी शख्स को जेएन मेडिकल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
सिविल लाइन्स थाना, अलीगढ़
बेखौफ अपराधी
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया कि शमशाद मार्केट और पुरानी चुंगी के बीच एक बिल्डिंग है, जिसके नीचे टायर पंचर की दुकान है. जिसका मालिक अंसार ठेकेदार है. एक शख्स ने उसे शनिवार की सुबह गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. हत्या की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.