उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में बेखौफ अपराधी, दुकानदार की गोली मारकर की हत्या - aligarh news

अलीगढ़ के शमशाद मार्केट में टायर पंचर की दुकान करने वाले शख्स को हमलावरों ने गोली मार दी. जिसके बाद जख्मी शख्स को जेएन मेडिकल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.

सिविल लाइन्स थाना, अलीगढ़
सिविल लाइन्स थाना, अलीगढ़

By

Published : Nov 29, 2020, 1:34 AM IST

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के ठीक होने के लाख दावों के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां के शमशाद मार्केट में टायर पंचर की दुकान लगाने वाले एक शख्स को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसे इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.

बेखौफ अपराधी

घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया कि शमशाद मार्केट और पुरानी चुंगी के बीच एक बिल्डिंग है, जिसके नीचे टायर पंचर की दुकान है. जिसका मालिक अंसार ठेकेदार है. एक शख्स ने उसे शनिवार की सुबह गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. हत्या की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details