अलीगढ़:जिले के इगलास क्षेत्र में दूल्हे को दिव्यांगता छुपाकर शादी करना महंगा पड़ गया. दूल्हे की सच्चाई जानकर दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. बारात को भी बिना दावत के घर लौटना पड़ा. वहीं, यह मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. इस बीच पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की भी कोशिश की, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. सोमवार देर शाम पंचायत के जरिए दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और दूल्हे को खाली हाथ घर लौटना पड़ा. उधर, दुल्हन की शादी पास के ही गांव के युवक से करा दी गई.
यह पूरा मामला थाना इगलास क्षेत्र के एक गांव का है. इगलास क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी मथुरा क्षेत्र के गांव से तय हुई थी. दुल्हन की तरफ से जब लड़के को देखने गए तो उसके पैर में प्लास्टर बंधा था. लड़के वालों ने बताया कि दुर्घटना में लड़के की हड्डी में फैक्चर हो गया है. हालांकि, लड़की पक्ष को इस बात पर विश्वास भी हो गया था. शादी का दिन तय हो गया. दुल्हन के घर पर बारात आई हुई थी. वहीं, बारात की आवभगत में दुल्हन पक्ष जुटा हुआ था. दावत की तैयारी चल रही थी. इस बीच दूल्हे को लंगड़ाते हुए देखा गया. इस बारे में लड़की वालों ने लड़के वाले से पूछताछ की, जिसके बाद पता चला कि दूल्हा दिव्यांग है.