उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 दिन से लापता ड्राइवर का शव उसी की गाड़ी में मिला, हत्या की आशंका पर जांच शुरू - अलीगढ़ के बिलखोरा गांव

अलीगढ़ जनपद का रहने वाला कैंटर चालक 16 फरवरी को दिल्ली से कैंटर लेकर मथुरा मंडी जा रहा था. काफी समय बाद कैंटर चालक का पता न चलने पर खोजबीन की गई. 3 दिन बाद चालक का शव कैंटर में ही पड़ा.

etv bharat
कैंटर चालक के परिजन

By

Published : Feb 19, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 10:28 PM IST

अलीगढ़ः जनपद के बिलखोरा गांव का रहने वाला 38 वर्षीय कैंटर चालक 16 फरवरी की रात्रि कैंटर में खाली बोरियां लेकर दिल्ली से लेकर मथुरा मंडी के लिए निकला था. लेकिन, 16 तारीख की रात्रि ही परिजनों से कैंटर चालक का संपर्क टूट गया. काफी समय बीतने के बाद भी जब चालक का पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. 3 दिन बाद कैंटर चालक का शव जनपद मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसी के कैंटर में चोटिल अवस्था में बरामद हुआ. परिजनों ने घटना को हत्या बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि अलीगढ़ के बिलखोरा गांव का रहने वाला 38 वर्षीय तोताराम कैंटर चालक था. मृतक तोताराम के भाई किशन सिंह ने बताया कि तोताराम ड्राइवर का काम करता था. वह 16 तारीख की रात्रि दिल्ली से खाली बोरिया लेकर मथुरा मंडी के लिए निकला था. परिजनों के कई बार फोन करने पर भी तोताराम से बात नहीं हो पाई. इधर ट्रांसपोर्ट भी लगातार परिजनों से तोताराम की जानकारी करने लगे. जहां माल पहुंचना था वहां से भी तोताराम की जानकारी ली जाने लगी.

यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में गरजे अखिलेश, कहाः इस बार बीजेपी के बूथों पर नगर आएंगे भूत

तोताराम का कुछ पता नहीं चल सका. 3 दिन बाद परिजनों को सूचना मिली कि तोताराम का कैंटर जनपद मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी कॉलेज के नजदीक फ्लाईओवर पर खड़ा हुआ है. सूचना पाकर परिजन पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. चोटिल अवस्था में तोताराम का शव उसी के कैंटर में पड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तोताराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 19, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details