अलीगढ़ः जनपद के बिलखोरा गांव का रहने वाला 38 वर्षीय कैंटर चालक 16 फरवरी की रात्रि कैंटर में खाली बोरियां लेकर दिल्ली से लेकर मथुरा मंडी के लिए निकला था. लेकिन, 16 तारीख की रात्रि ही परिजनों से कैंटर चालक का संपर्क टूट गया. काफी समय बीतने के बाद भी जब चालक का पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. 3 दिन बाद कैंटर चालक का शव जनपद मथुरा के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसी के कैंटर में चोटिल अवस्था में बरामद हुआ. परिजनों ने घटना को हत्या बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि अलीगढ़ के बिलखोरा गांव का रहने वाला 38 वर्षीय तोताराम कैंटर चालक था. मृतक तोताराम के भाई किशन सिंह ने बताया कि तोताराम ड्राइवर का काम करता था. वह 16 तारीख की रात्रि दिल्ली से खाली बोरिया लेकर मथुरा मंडी के लिए निकला था. परिजनों के कई बार फोन करने पर भी तोताराम से बात नहीं हो पाई. इधर ट्रांसपोर्ट भी लगातार परिजनों से तोताराम की जानकारी करने लगे. जहां माल पहुंचना था वहां से भी तोताराम की जानकारी ली जाने लगी.