अलीगढ़ : जिले के जवां क्षेत्र के गांव बरौली में करंट लगने से एक तेंदुए की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आवारा जानवरों से बचने के प्रयास में तेंदुए ने आलू के खेत में घुसने की लगाई बाढ़ में दौड़ रहे करंट से तेंदुए की मौत हुई है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई. अब तक हुई जांच में तेंदुए के शरीर को देखते हुए मौत का कारण करंट माना जा रहा है. वहीं प्रभारी वन अधिकारी सतीश कुमार ने डॉक्टरों का पैनल गठित कर पोस्टमार्टम के आदेश दिए हैं.
करंट लगने से तेंदुए की मौत, वन विभाग करा रहा पोस्टमार्टम - तेंदुए की मौत की वन विभाग कर रहा जांच
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के गांव बरौली में करंट लगने से एक तेंदुए की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेंदुआ आलू के खेत में घुस गया. यहां लगी बाड़ के करंट की चपेट में आ गया.
खेत के बाड़ में फंस गया तेंदुआ
बताया जा रहा है कि जवां के गांव बरौली से 200 मीटर दूर पोकरगढ़ी के पास कटरा मार्ग में कुछ लोगों ने आवारा पशुओं से फसल को सुरक्षित रखने के लिए चारों ओर तारों की बाड़ लगा रखी है. वहीं एक खेत की लगी बाड़ में करंट भी छोड़ा गया था. गुरुवार एक तेंदुआ वहां पहुंच गया और खेतों में लगी तारों की बैरिकेडिंग में फंस गया. काफी प्रयास के बाद भी वह तेंदुआ बाहर नहीं निकल सका और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. इस मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई.
पोस्टमार्टम को भेजा
वन विभाग अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि तेंदुए के झुलसे शरीर को देखकर मौत करंट से प्रतीत हो रही है. वहीं शुक्रवार को तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद मौत का असल कारण पता चल सकेगा. प्रभारी वन अधिकारी ने बताया कि यदि खेत मालिक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
पहली बार आया इलाके में तेंदुआ
यह पहली बार है जब इलाके में तेंदुएं जैसा जानवर पाया गया. जवां के पास हजारा नहर बहती है. कासिमपुर पावर हाउस यहीं स्थित है. इसके आसपास जंगलों में अजगर, लकड़बग्घा, सियार, मगरमच्छ जैसे जानवर आमतौर पर मिलते हैं. तेंदुए जैसा खतरनाक जंगली जानवर पहली बार मिला है. इससे आसपास के लोगों में दहशत है. यहां तेंदुआ इलाके में कहां से आया. इसका जवाब वन विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं है.