अलीगढ़:थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव रोहिणा सिंहपुर में शनिवार को अराजक तत्वों के धार्मिक स्थल पर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं. वहीं, आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है. इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
ग्रामीण युवक संतोष कुमार ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण उठकर शौच के लिए जा रहे थे तो धार्मिक स्थल पर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त पाया. ग्रामीणों ने मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को मौके पर पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक पूर्व में अपराधी किस्म का रहा है. अब कुछ समय से पुलिस से बचाव के लिए वह पागल होने का ड्रॉमा करता है.