अलीगढ़: जनसेवा केंद्रों पर अवैध वसूली की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. गुरुवार को अतरौली तहसीलदार ऊषा सिंह ने तहसील के सामने चल रहे कई जनसेवा केंद्रों पर छापेमारी की. बताया जाता है कि जिलाधिकारी को जनसेवा केंद्रों पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि जनसेवा केंद्र को मात्र आवेदन करने की जिम्मेदीरी दी जाती है लेकिन आकाश जनसेवा केंद्र पर आवेदन से लेकर प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर दो से तीन हजार रुपये लिए जा रहे थे.
जनसेवा केंद्र पर अवैध उगाही कर गरीब जनता का शोषण किया जा रहा था. इसके चलते शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई. इस बाबत पिछले दिनों जनसेवा केंद्र पर अवैध उगाही को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी.