उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित - aligarh samachar

अलीगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया. इस दौरान प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर भी जोर दिया गया.

शिक्षकों को किया गया सम्मान.

By

Published : Sep 11, 2019, 2:43 PM IST

अलीगढ़ः शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहे शिक्षकों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सम्मानित किया गया. जीटी रोड स्थित डीएवी कॉलेज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षा को और बेहतर कैसे बनाया इस पर भी चर्चा की गई.

शिक्षकों को किया गया सम्मान.

ये भी पढ़ें- उत्तरकाशीः स्वच्छता के लिए जनजातीय गांव बगोरी पुरस्कृत, राष्ट्रपति ने दिया सम्मान

इग्लास क्षेत्र के स्कूल में प्रधानाध्यापक यतीश शर्मा ने राज्य शिक्षक पुरस्कार पाकर स्कूल का ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया है. उनके गुणवत्ता परक शिक्षण कार्य व स्कूल की सुविधाओं में वृद्धि के लिए राज्य सरकार ने उन्हें पुरस्कृत किया है. उन्होंने बताया कि जब वह इग्लास केकरेका सदुपुरा माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के तौर पर आए थे तो मात्र 18 छात्र थे और अपने प्रयासों से उन्होंने बच्चों की संख्या 70 तक पहुंचाई. उन्होंने खुद अपने रुपये से थ्री डी स्मार्ट क्लास बनवाई. इसमें प्रोजेक्टर और एलईडी से छात्र पढ़ाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- सीतापुर में सीएम के हाथों सम्मानित हुए प्राचार्य, कहा- अपनी गरिमा कायम रखें शिक्षक

यतीश शर्मा ने बताया कि राज्य शैक्षिक पुरस्कार पाने से एक नई ऊर्जा मिली है और अन्य अध्यापकों के लिए भी प्रेरणादायक है. बेसिक शिक्षा में काम करने वाले शिक्षक अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं. बैंक मैनेजर अतुल सिंह को भी सम्मानित किया गया. जो प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराते हैं. अतुल सिंह ने बताया कि उनकी संस्था में दो हजार छात्र पढ़ चुके हैं और 175 से ज्यादा छात्रों की नौकरी लग चुकी है, जिनमें से 108 छात्रों ने सरकारी नौकरी पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details