अलीगढ़ः शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहे शिक्षकों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सम्मानित किया गया. जीटी रोड स्थित डीएवी कॉलेज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षा को और बेहतर कैसे बनाया इस पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- उत्तरकाशीः स्वच्छता के लिए जनजातीय गांव बगोरी पुरस्कृत, राष्ट्रपति ने दिया सम्मान
इग्लास क्षेत्र के स्कूल में प्रधानाध्यापक यतीश शर्मा ने राज्य शिक्षक पुरस्कार पाकर स्कूल का ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया है. उनके गुणवत्ता परक शिक्षण कार्य व स्कूल की सुविधाओं में वृद्धि के लिए राज्य सरकार ने उन्हें पुरस्कृत किया है. उन्होंने बताया कि जब वह इग्लास केकरेका सदुपुरा माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के तौर पर आए थे तो मात्र 18 छात्र थे और अपने प्रयासों से उन्होंने बच्चों की संख्या 70 तक पहुंचाई. उन्होंने खुद अपने रुपये से थ्री डी स्मार्ट क्लास बनवाई. इसमें प्रोजेक्टर और एलईडी से छात्र पढ़ाई करते हैं.