अलीगढ़: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में बेसिक शिक्षा विभाग ने अनुकरणीय पहल की है. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शिक्षकों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है. जिले के कुल शिक्षकों का लगभग एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का सहमति पत्र जारी कर दिया गया है. अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग में कुल करीब सात हजार शिक्षक है.
शिक्षकों ने दिया धनराशि
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के आह्वान पर बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि उ.प्र. प्राथमिक संघ, पूर्व माध्यमिक संघ, उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सहमति पत्र दिया है. जनहित में सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाए.
यह धनराशि लगभग एक करोड़ से ज्यादा है. इसके लिए सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटकर चेक या ड्राफ्ट उपलब्ध कराने के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है. धनराशि की डीएम चंद्र भूषण सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष को उपलब्ध कराया जा सके.
डॉ. पांडेय, बीएसए