उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: छात्रों को अध्यापकों ने पीटा, डीआईओएस ने दिए जांच के आदेश - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ में छात्रों के साथ कालेज में मारपीट का मामला सामने आया है. छात्रों ने अध्यापक और प्रिंसिपल पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. डीआईओएस ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं.

बेरहमी से पीटा गया छात्र

By

Published : Aug 10, 2019, 9:19 PM IST

अलीगढ़ : शनिवार को जनपद के डीआईओएस कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ कुछ छात्र शिकायत करने पहुंचे. उनका आरोप है कि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रिंसिपल और अध्यापकों ने छात्रों के साथ मार पिटाई की. छात्रों को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि चोट के निशान पीठ पर उभर आए हैं. छात्रों ने अपनी चोट दिखाते हुए डीआईओएस को लिखित में शिकायत दी.

मारपीट के बाद छात्रों ने दिया डीआईओएस से की शिकायत.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे शिकायत करने -
एबीवीपी के महासचिव योगेंद्र वर्मा ने बताया कि हरदुआगंज इंटर कॉलेज में छात्र रोज की भांति कक्षा में अपनी क्लास करने गए थे. छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण शोर शराबा हो ही जाता है. बस इतनी सी बात को लेकर वहां के एक टीचर आरएन यादव और प्रिंसिपल के द्वारा 4 से 5 शिक्षकों के साथ छात्रों की पिटाई की गई. उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा गया कि छात्रों की पूरी पीठ पर खून जमने के निशान बन गए हैं. इन सारी चीजों को लेकर आज हम लोगों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मिलकर उनके सामने पूरी बात रखी है.

पीड़ित छात्र ने बताई आपबीती -
पीड़ित छात्र ने बताया क्लास में 90 बच्चों की सीट है. उसमें 150 से ऊपर बच्चे बैठते हैं. बच्चे ज्यादा होते हैं तो शोर होता है. अचानक प्रिंसिपल और शिक्षक आर्यन यादव आए उन्होंने हमें मारा. उन्होंने यह कह कर मारा कि तुम सिगरेट पीते हो, गुटखा खाते हो, तुम्हारी शिकायत आई है. बच्चे बहुत दूर से आते हैं तो फोन लेकर आते हैं. फिर भी स्कूल में कोई फोन नहीं निकालता. इस बात को लेकर भी हमारे साथ मारपीट की गई.

हरदुआगंज में एडेड विद्यालय हैं. अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज के कुछ छात्र थे. इनके द्वारा यह बताया गया कि इनके साथ मारपीट की गई है. इन्हें स्कूल से निकाला गया है. यह भी जानकारी दी गई कि कुछ बच्चों के नाम भी काटे गए हैं. इस संबंध में मैंने प्रिंसिपल से बात की है और इसके लिए सह जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति गठित की जा रही है. वह जांच करेगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details