अलीगढ़: जिले में लॉकडाउन के चलते टीबी और अन्य बीमारियों से परेशान मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. यहां एक टीबी का मरीज गंभीर हालत में इलाज के लिए तड़पता रहा. स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के मरीज के लिए एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं कराई. इलाज के नाम पर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टर एक दूसरे पर टालते नजर आए. इलाज न किए जाने पर परिजन ई-रिक्शे से लेकर मरीज को वापस घर ले आए.
अलीगढ़: लॉकडाउन में टीबी के मरीज को नहीं मिली एम्बुलेंस - effect of lockdown in aligarh
अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान टीबी और अन्य बीमारियों से परेशान मरीजों को इलाज मिलने में परेशानी हो रही है. एक टीबी मरीज के परिजनों का कहना है कि इलाज करने के नाम पर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टर एक दूसरे पर टाल रहे हैं.
टीबी मरीज का परिवार थाना बन्ना देवी क्षेत्र के खैर रोड स्थित जलालपुर इलाके का रहने वाला है. मरीज के भाई सत्यवीर सिंह ने बताया कि वो भाई को मेडिकल कॉलेज ले गया था. डॉक्टर ने कहा कि वो टीबी के मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं. वो कोरोना वायरस के मरीजों का ही इलाज कर रहे हैं. वहां डॉक्टर ने मरीज को जिला अस्पताल मलखान सिंह ले जाने को कहा. लेकिन जाने पर पता चला कि वहां कोई टीबी का वार्ड नहीं है.
मरीज के भाई सत्यवीर सिंह ने डॉक्टर से उसका इलाज करने को कहा तो उन्होंने एक इंजेक्शन लगा दिया. मरीज के वापस ले जाने के लिए डॉक्टर से एम्बुलेंस की मांग की तो उन्होंने मना कर दिया और कहा हमारे यहां एंबुलेंस की कोई सुविधा नहीं है. लॉकडाउन की वजह दूसरी बीमारी वाले मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है.