अलीगढ़ : अयोध्या की हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास पर अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाकर सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. लक्ष्मी धनगर ने कहा है कि महंत राजू दास समय-समय पर समाज में विद्वेष और उकसावे वाली बात बोलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने का काम करते हैं. सपा नेत्री लक्ष्मी धनगर ने कहा कि अगर महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगी.
दरअसल, दो दिन पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया. इस पर महंत राजू दास की प्रतिक्रिया सामने आई थी. अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने तीखी टिप्पणी की थी. महंत राजू दास के इसी बयान को लेकर सपा नेताओं में नाराजगी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर महंत राजूदास के खिलाफ सपा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने महुआ खेड़ा थाने में तहरीर दी.
सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि राजूदास समय समय पर समाज में विद्वेष व उकसावे वाली बातें बोलकर सामाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने की हमेशा कोशिश करते रहते हैं . उन्होंने कहा कि समाज में विद्वेष फैलाने वाले व शांतिभंग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध शीघ्र से शीघ्र उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने महंत राजूदास के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सपा सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी.