अलीगढ़:जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को 31,925 स्वेटर बांटे गए. हांलाकि जिलें के परिषदीय विद्यालयों में कुल दो लाख 16 हजार छात्र अध्ययनरत हैं, जिन्हें 30 नवम्बर तक पूरी तरह स्वेटर बांटे जाने हैं. जैम पोर्टल में तकनीकी कारणों के चलते टेंडर प्रक्रिया लंबित हुई है. साथ ही ठंड से बचने के लिए स्वेटर के साथ छात्रों को वूलेन कैप भी बांटी गई. वहीं छात्रों को हाथ साफ करने के लिए साबुन की टिकिया देकर जागरूक किया गया.
अलीगढ़: प्राइमरी स्कूलों में छात्रों को बांटे गए स्वेटर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्रों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किये गये. ऐलमपुर के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ शिक्षक भी मौजूद रहें.
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में छात्रों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए.
जानें क्या है पूरा मामला-
- जिले के कई परिषदीय विद्यालयों में कुल 31,925 स्वेटर बांटे गए हैं.
- हांलाकि जिले के परिषदीय विद्यालयों में कुल दो लाख 16 हजार छात्र अध्ययनरत हैं.
- 30 नवम्बर तक स्वेटर बांटे जाने हैं, लेकिन जैम पोर्टल में तकनीकी कमी से टेंडर प्रक्रिया लंबित हुई है.
- विशाल एंड कंपनी और एलान एसोसिएट संस्थाओं द्वारा मात्र 182 रुपये में स्वेटर खरीदे गए हैं.
- साथ ही प्रशासन ने इन स्वेटरों में अच्छी गुणवत्ता होने का दावा किया है.
सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है. अच्छी क्वालिटी का स्वेटर देने के लिए दो बार टेंडर कैंसिल करना पड़ा. एक हफ्ते में पूरे जिले में स्वेटर बांट दिए जाएंगे. जैम पोर्टल पर सैंपल अच्छे नहीं आ रहे थे. फ्रॉड और फर्जी एजेन्सियां घटिया स्वेटर सप्लाई करने का प्रयास कर रहीं थी.
-चंद्र भूषण सिंह, जिलाधिकारी