अलीगढ़ःभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को टप्पल ब्लॉक के जैतपुरा गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने जहां समाजवादी पार्टी और बसपा पर निशाना साधा, वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी और मोदी पर भरोसा करना, यह परिवार के लोग हैं. अपने परिवार का भी कोई सदस्य सपा, बसपा से चुनाव लड़ जाए तो उसे वोट देना पाप नहीं, महापाप है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जिस दिन सरकार बनी थी, वह समय लखनऊ की सड़कों पर रात 3 बजे तक घूमा. लखनऊ की सड़क पर सन्नाटा था. गाड़ियां दिखाई नहीं दे रही थी. यदि सपा की सरकार बन गई होती तो होटल बुक होता. तीन हजार गाड़ियां रोड पर घूम रही होती. डीएम और दरोगा हड़काये जाते. जेई, इंजिनीरिंग राज्य को एक दिन में लूट लिया होता. लेकिन योगी जी को दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया. इसलिए राज्य खुशहाली के रास्ते पर है .
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परिवर्तन हो रहा है. लोग सोच बदल रहे हैं. पूरी दुनिया बदल रही है, हम लोग रोजगार के लिए बाहर नहीं गए. अब सभी लोग रोजगार देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में महिलाओं के समूह ने सालाना दूध बेचकर तीन करोड़ का बिजनेस कर रही है. जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि अपना दिमाग रचनात्मक कार्यों में लगाइए. कुछ बदलाव करना है तो छोटी- मोटी बात के लिए नाराज नहीं होना है. उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के ही नहीं बल्कि वे पूरे राष्ट्र के गौरव थे. उन्होंने कहा कि जिले के सात विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जिता कर जनता ने विपक्षियों पर ताला लगा दिया.