उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेलर आवास में दीवार फांदकर घुसा बदमाश, गिरफ्तार - अलीगढ़ समाचार

यूपी के अलीगढ़ में जेलर आवास में एक संदिग्ध युवक दीवार कूदकर घुस गया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. हालांकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए.

etv bharat
जेलर आवास के ठीक सामने डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह का कार्यालय है.

By

Published : Jul 25, 2020, 7:14 PM IST

अलीगढ़: जिले के सिविल लाइन इलाके में स्थित जेलर प्रमोद कुमार सिंह के आवास में एक युवक दीवार कूदकर घर के अंदर घुसा गया. जेलर की पत्नी ने उसे देख कर जेल पुलिस और सिविल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची. मौके पर पुलिस को देखकर दो बदमाश भाग निकले, जबकि एक बदमाश पकड़ा गया. घटना के वक्त जेलर प्रमोद कुमार सिंह कासगंज गए हुए थे. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि जेलर आवास के ठीक सामने डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह का कार्यालय है.

सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया ने बताया कि रात्रि में जेलर प्रमोद कुमार सिंह के सरकारी आवास में एक व्यक्ति अंदर कूदकर घुस गया. जब वह अंदर झूला झूलते हुए डॉगी का खाना खा रहा था, तभी जेलर की पत्नी और बच्चों ने उसे देख लिया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जेल और सिविल पुलिस को दी. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और भागते हुए एक बदमाश को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया. इस दौरान दो अन्य लोग भागने में कामयाब रहे. इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल नाली में गिर गई.

मौके से पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आसिफ खान पुत्र आंसू खान निवासी अब्दुल्ला रोड अलीगढ़ है. जानकारी करने पर पता लगा है कि यह एक महीना पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूटा है. उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. पकड़ा गया व्यक्ति नशे की हालत में है. उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल उसे मेडिकल के लिए भेजा गया है. अभी तक उसका आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. फिर भी सीसीटीएनएस के द्वारा और जेल पुलिस से उसका रिकॉर्ड निकलवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details