अलीगढ़: मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टर को परिवार सहित क्वारंटाइन कर दिया गया है. अब जिले में डॉक्टर सहित पांच लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने डॉक्टर की जांच रिपोर्ट की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जेएन मेडिकल कॉलेज की सर्जरी डॉक्टर की जांच कराई गई, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
जेएन मेडिकल कॉलेज में सर्जरी डॉक्टर के कोरोना वायरस निकलने पर खलबली मच गई है. डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं डॉक्टर के दोहर्रा स्थित आवास के एक किलोमीटर दायरे को हॉटस्पॉट कर नगर निगम सैनिटाइज किया है. दरअसल डॉक्टर जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज से एमएस कर रही हैं और इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर तैनात हैं.