अलीगढ़:अलीगढ़ में 22 और 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद के आयोजन में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद ज्ञापित किया है और कहा है कि अलीगढ़ में धर्म संसद होगी.
गौरतलब है कि धर्म संसद के आयोजन को लेकर कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. कपिल सिब्बल ने हरिद्वार में हुई धर्म संसद और अलीगढ़ में होने वाले धर्म संसद के मामले को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है.
इस बारे में महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा भारती का कहना है कि यती नरसिंहानंद ने हिंदुत्व की अलख जगाई है. धर्म संसद को रोकने के लिए लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि 22 और 23 जनवरी को होने वाली धर्म संसद में धर्माचार्य अपना काम करेंगे और कानून अपना.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल