अलीगढ़ : जिले में पुलिसकर्मी के सराहनीय कार्य करने पर योगी सरकार और डीजीपी मुख्यालय ने सम्मानित किया. दारोगा आशीष कुमार ने गंगनहर में डूबे हुए शख्स की रविवार को जान बचाई थी. अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 50 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की गई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उप निरीक्षक आशीष कुमार को सोमवार को पुलिस कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति पत्र और 25 हजार के नकद इनाम से पुरष्कृत किया.
रविवार को थाना दादों क्षेत्रांतर्गत गंगनहर सांकरा में डूब रहा पन्नालाल (35) ग्राम हारुनपुर खुर्द थाना दादों का रहने वाला है. उसे दारोगा आशीष कुमार ने ड्यूटी के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर में छलांग लगाकर बचाया था. दारोगा आशीष कुमार द्वारा किए गए सराहनीय कार्य से पुलिस बल का मान बढ़ा है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास के साथ सम्मान की भावना जागृत हुई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दारोगा आशीष कुमार के अदम्य साहस और वीरता की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार रुपये नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा दिया गया प्रशंसा चिह्न की संस्तुति की गई. पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा उप निरीक्षक आशीष कुमार को अदम्य साहस, बहादुरी और कर्तव्यपरायणता के लिए DG commendation disc से सम्मानित करने की घोषणा की गई.
अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भी 50 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों से आह्वान किया गया कि पुलिस की अच्छी छवि बनाने और जनहित में असाधारण कार्य करने में योगदान करने वाले पुलिसकर्मियों को उत्साहवर्धन के लिए पुरष्कृत किया जाएगा. वहीं, सभी पुलिसकर्मी पूरे मनोयोग से रुचि लेकर अच्छे कार्यों और पुलिस की अच्छी छवि बनाने में अपना योगदान करें.
इसे भी पढ़ें-पहले दबंगों ने पिलाया था पेशाब, अब पुलिस ने पीड़ित के 15 साल पहले मृत पिता पर दर्ज किया FIR