अलीगढ़: बिहार के वैशाली में हुए गुलनाज कांड को लेकर एएमयू में छात्राओं ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. छात्राओं ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. गुलनाज केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्याय देने की मांग उठाई. वहीं पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा देने की भी मांग की है. बिहार के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा.
गुलनाज कांड को लेकर AMU में प्रदर्शन, छात्राओं ने की न्याय की मांग - उत्तर प्रदेश समाचार
अलीगढ़ में गुलनाज कांड को लेकर एएमयू छात्राओं ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा.
एएमयू छात्राओं ने किया प्रदर्शन
बिहार के वैशाली में गुलनाज कांड को लेकर एएमयू के छात्राओं में रोष है. एएमयू छात्राओं ने कैंपस के अंदर डक प्वांइट पर पीड़िता को न्याय दिए जाने की मांग उठाई. छात्राओं ने अपने हाथों में जस्टिस फॉर गुलनाज का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. इस घटना के आरोपियों को दंडित किए जाने की मांग की. विधि संकाय की छात्रा सुमैया ने कहा कि गुलनाज के साथ जो घटना हुई है, हम उसकी निंदा करते हैं और विश्वविद्यालय के छात्र पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं.
सुमैया ने कहा कि गुलनाज को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून तो हमारे बड़े मजबूत बन गए हैं, लेकिन पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाता है. सुमैया ने कहा कि हमें कानून को जटिल नहीं बनाना है. कोर्ट को ऐसे मामलों में जल्द से जल्द फैसला देना चाहिए.
पीड़ित परिवार को दें मुआवजा
गजाला ने कहा कि बिहार की लड़की को केरोसिन तेल डालकर जला दिया गया. बिहार में अभी इलेक्शन हुए हैं. नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए. बड़ी-बड़ी पार्टियों ने चुनाव लड़ा, लेकिन वूमेन सेफ्टी पर बात नहीं उठाई. गजाला ने कहा कि सरकार को सख्त कानून लाना चाहिए. छात्राओं ने गुलनाज को जल्द न्याय दिए जाने की मांग की है. छात्राओं ने पीड़ित परिवार को बिहार सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर एसीएम को ज्ञापन सौंपा.