अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया है. दो छात्रों ने सोमवार को एएमयू के मुख्य द्वार बाबे ए सैयद गेट को बंद कर धरना दिया. प्रॉक्टर समेत प्रशासनिक लोग धरना दे रहे छात्रों से बात कर गेट खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं.
धरने पर बैठे एएमयू के छात्र फरहान जुबैरी ने कहा की ओएमआर शीट में मेरे अच्छे नंबर थे. 20 नंबर का इंटरव्यू होना था लेकिन मेरा नाम काट दिया गया. यह एक साजिश के तहत हुआ है. मुझे इंटरव्यू में शामिल वूमेंस स्टडीज डिपार्टमेंट की हेड ने कहा कि आप सीएए और एनआरसी को लेकर धरना देते हो इसलिए हम आपको एडमिशन नहीं देंगे. ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स हैं जो अपनी आवाज किसी वजह से नहीं उठा पाते लेकिन हम लोकतांत्रिक तरीके से यहां पर आकर बैठे हैं. हम चाहते हैं कि पीएचडी में सीटें बढ़ाईं जाए. रात 12 बजे से हमने गेट बंद कर दिया है.
एएमयू के छात्रों ने पीएचडी में दाखिले पर लगाया धांधली का आरोप, गेट बंद कर दिया धरना
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए धरना देना शुरू कर दिया है.
एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा के मुताबिक प्रवेश परीक्षा के संबंध में किसी बात को लेकर आपत्ति हमारे संज्ञान में आई है. छात्र लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख सकते हैं. एडमिशन का जो भी प्रोसेस होता है उसी प्रकार से यूनिवर्सिटी में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है, जितनी सीट होती हैं, उतने ही एडमिशन लिए जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप