अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों को फीस के लिये नोटिस जारी किया जा रहा हैं. छात्रों की मांग है कि केवल ट्यूशन फीस ली जाये. बाकी फीस देने में छात्रों ने असमर्थता जताई है. इसे लेकर छात्र विरोध भी दर्ज करा रहे हैं. विरोध करने के लिए सोमवार को छात्र बाबे सैय्यद गेट पर एकत्र हुए, लेकिन मौके पर प्राक्टर टीम ने पहुंच कर छात्रों को हटा दिया.
अलीगढ़ : AMU में वन टाइम फीस जमा करने को लेकर छात्रों में आक्रोश - अलीगढ़ समाचार
यूपी के अलीगढ़ में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र इन दिनों परेशान हैं. दरअसल, विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि छात्र पूरी फीस एक साथ जमा करें. वहीं छात्रों का कहना है कि उनसे केवल ट्यूशन फीस ली जाए लाइब्रेरी, एक्जाम फीस, लाइट और हॉस्टल के चार्जेस रिमूव किये जाएं.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अब छात्रों को फीस जमा करने के नोटिस जारी की जा रही है, जिसमें कहा गया है कि छात्र पूरी फीस एक बार में ही जमा करे. इसको लेकर छात्रों में आक्रोश है. इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए को लेकर छात्र आज बॉबे सैयद गेट पर एकत्रित हुए. छात्रों का कहना है कि जब क्लासेज नहीं चल रही हैं तो उनसे केवल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य कोई फीस न ली जाये.
एएमयू के छात्र मेराज ने बताया कि लाइब्रेरी, एक्जाम फीस, लाइट और हॉस्टल के चार्जेस रिमूव किये जाएं. छात्रों ने बताया कि एआईसीटीसी की नोटिस है कि जब सुविधा नहीं दी गई तो फीस क्यों वसूल रहे हैं. वहीं बीई मैकेनिकल के छात्रों ने बताया कि एक सेमेस्टर की फीस एक साथ 27 हजार ली जा रही है.
कोरोना काल में छात्रों के पास फीस जमा करने के पैसे भी नहीं हैं, कारोबार बर्बाद हैं, लिहाजा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन को इस मामले में उचित कदम उठाने चाहिए. अपनी परेशानियों को बताते हुए छात्रों में कहा कि उन्होंने एएमयू प्रशासन को कई मेल भी भेजे हैं, लेकिन इन पर अभी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.