अलीगढ़: जनपद में शनिवार को गांधीपार्क थाना इलाके में स्थित धर्म समाज कॉलेज (DS COLLEGE) के बीए, बीएससी के छात्र-छात्राओं ने बढ़ी हुई फीस विरोध किया. उन्होंने इस दौरान आगरा वीसी का पुतला भी फूंका. छात्रों का आरोप है कि प्रथम सेमेस्टर में फीस जमा करने के बावजूद, कॉलेज प्रशासन द्वारा दूसरे सेमेस्टर में जबरन फीस की वसूली की जा रही है. इसके विरोध में आज वीसी का पुतला फूंका है. इस दौरान छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रशासन अंग्रेजों की तरह लगान वसूल रहे हैं. जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.
इस दौरान कॉलेज की ज्योति नाम की छात्रा का कहना है. कि हम इतने पैसे कहां से लाएं. अभी फर्स्ट सेमेस्टर में 3500 रुपये जमा किये हैं. किसी के पापा का बिजनेस तो चल नहीं रहा है. हम सभी लोग किसान परिवार से हैं. यह गवर्नमेंट कॉलेज किस बात का है. इससे तो अच्छा है प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई कर लें. छात्र गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ने के लिए क्यों आते हैं. कॉलेज की एक बार फीस जमा होने के बाद सारी सुविधा मिले. ऐसा नहीं कि फीस बार-बार ली जाए. जबकि कॉलेज प्रशासन सेकंड सेमेस्टर के फिर से पैसे मांग रहा रहे हैं. छात्रों की न पढ़ाई हुई है. न क्लास लगी है. फिर किस बात के पैसे लिए जा रहे हैं. इसी के विरोध में आज आगरा वीसी का पुतला फूंका गया है.