उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-बसपा की सरकार में मिले जख्म को बीजेपी सरकार ने भरा: पूर्व छात्र नेता

अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से विश्वविद्यालय की मांग करने वाले छात्रों ने विश्वविद्यालय का शिलान्यास होने पर खुशी जाहिर की है. पूर्व छात्र नेता ने कहा कि जो जख्म सपा-बसपा की सरकार में मिले थे, आज योगी और मोदी की सरकार ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर उन जख्मों को भरने का काम किया है.

सपा-बसपा की सरकार में मिले जख्म को बीजेपी सरकार ने भरा
सपा-बसपा की सरकार में मिले जख्म को बीजेपी सरकार ने भरा

By

Published : Sep 15, 2021, 10:12 AM IST

अलीगढ़: जिले में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से विश्वविद्यालय की मांग करने वाले छात्रों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास होने पर खुशी जाहिर की है. उनका आरोप है कि सपा-बसपा सरकार में 2009 से 2017 तक विश्वविद्यालय की मांग कर आंदोलन करते समय उनके खिलाफ करीब दो दर्जन मुकदमे लिखे गए और पुलिस की बर्बरता सहन की है. जो जख्म सपा-बसपा की सरकार में मिले थे, आज योगी और मोदी की सरकार ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर उन जख्मों को भरने का काम किया है.

सबसे पहले राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से विश्वविद्यालय की मांग करने वाले छात्र नेता आदित्य पंडित ने बताया कि हमारा संघर्ष लगभग 10 वर्षों से निरंतर चला आ रहा था. जिसे लेकर पिछली सरकार में करीब 2 दर्जन मुकदमे हम लोगों पर लगे थे. जहां जो एक भविष्य बनाने की उम्र होती है, उस उम्र में हमने अपने भविष्य की परवाह न करते हुए आने वाली पीढ़ी के भविष्य के बारे में सोचा. हमारे ऊपर पिछली सरकार में तमाम मुकदमे लगाए गए बर्बरता पूर्वक हमें पीटा जाता था. उस समय हमारी सुध लेने वाला कोई भी न था, लेकिन जब योगी जी की सरकार बनी छात्र हित में उन्होंने निर्णय लिए स्वयं को सिद्ध किया. आज हमारे लिए गर्व की बात है. जिस विश्वविद्यालय के लिए हम संघर्ष करते आ रहे थे. उस विश्वविद्यालय का नाम राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम दिया गया जो महान स्वतंत्रता सेनानी थे.

सपा-बसपा की सरकार में मिले जख्म को बीजेपी सरकार ने भरा

पूर्व छात्र नेता दीपक आजाद ने बताया कि सपा-बसपा की सरकार में जो जख्म हम लोगों को मिले थे आज मोदी जी और योगी जी की सरकार ने उनको भरने का काम किया है. आज हम लोगों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. हमारे साथियों के लिए अलीगढ़ के छात्रों के लिए जिन्होंने इस आंदोलन में सहभागिता निभाई. यह हमारा दुर्भाग्य रहा सपा और बसपा ने निर्दोष छात्रों के ऊपर मुकदमे लगाए, जिन्होंने अपनी शिक्षा को मजबूत करने के लिए. जब शिक्षा अच्छा मजबूत होगी तो, युवा मजबूत होगा और जब युवा मजबूत होगा तो हमारा देश मजबूत होगा. उस युवा को तोड़ने का काम समाजवादी और बसपा की सरकार में किया गया. आज उन छात्रों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम योगी जी और मोदी जी ने किया है. मैं अलीगढ़ जनपद के छात्रों की तरफ से अपने उन साथियों की तरफ से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने की योगी की तारीफ: बोले- पहले गुंडों की मनमानी से चलता था यूपी, अब माफिया सलाखों के पीछे

पूर्व छात्र नेता सौरभ ने बताया कि निसंदेह आज यह सौभाग्य का विषय है. केवल मेरे लिए ही नहीं, मेरे साथियों के लिए नहीं, मैं कह सकता हूँ उन चार जनपद और आसपास के दूर-दूर के छात्रों का सौभाग्य हैं. जिसकी 10-11 साल से हम लोग बहुत पीड़ा सहते हुए पिछली सरकारों की लाठियां सहते हुए मुकदमे लिखते हुए जिस संघर्ष को कर रहे थे आज उस संघर्ष को पूर्ण रूप से होते हुए एक अच्छी अनुभूति हो रही है. आज ऐसा महसूस हो रहा है जब कारगिल का युद्ध फतेह करके इस हिंद की सेना ने जश्न मनाया था. विश्व के सबसे ताकतवर नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बटन दबाया तो ऐसा महसूस हुआ जो पिछली सरकारों ने लाठियां दी, उन्होंने उसे बटन दबाकर उस संघर्ष को ऊंचे पायदान पर ले जाने का काम किया है. यह विश्वविद्यालय जब बनकर तैयार होगा तो मैं समझता हूं यहां पर एक उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद में नौजवान देश की सेवा करेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details