उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा समेत पूरे परिवार को पीटा - अलीगढ़ खबर

अलीगढ़ जिले के देहली गेट थाना इलाके के नगला मसानी में एक शोहदे ने छात्रा से छेड़छाड़ कर दी. छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती, उसके भाई व परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटा गया. घटना में 4 महिला समेत 7 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा गया, जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर जेएन मेडिकल रेफर किया गया है. छात्रा ने आरोपी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

थाना देहली गेट
थाना देहली गेट

By

Published : Mar 3, 2021, 5:00 PM IST

अलीगढ़ : जिले के थाना देहली गेट इलाके के नगला मसानी में एक बीए की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के विरोध में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना में 4 महिला समेत सात लोग घायल हुए हैं. घायल छात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके का ही युवक पिछले कई वर्षों से परेशान करता आ रहा है. जब छात्रा हाईस्कूल में पढ़ती थी तभी से पीछा कर रहा है, जिसकी शिकायत वह कई बार चुकी है. युवक की छेड़खानी से तंग आकर उसने स्कूल जाने का रास्ता तक बदल दिया था.

छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा समेत पूरे परिवार को पीटा

युवती और उसके परिजनों का आरोप है कि मंगलवार की रात को जब वह अपने भाई के साथ दवा लेने के लिए जा रही थी तो फिर उस युवक ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर छात्रा व उसके भाई के साथ मारपीट की गई. जब हंगामे को सुनकर मौके पर उसके परिजन आए तो युवक के समर्थन में उसके साथी भी आ गए. जिसके बाद सभी ने मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की. घटना से छात्रा, उसका भाई समेत 7 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी को जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर पहुंची. जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि जिन लोगों में झगड़ा हुआ है वह दोनों पड़ोसी परिवार है. लड़की के परिवार वालों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी उसमें बचे लोगों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details