अलीगढ़ःएएमयू(अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) में मौलाना आजाद लाइब्रेरी में रविवार देर शाम सीट पर बैठने को लेकर 2 छात्र गुटों में विवाद हो गया. इसमें एक गुट के छात्र ने नीट की तैयारी कर रहे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के हमले से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अदंर मौलाना आजाद लाइब्रेरी की है. जहां जेएन मेडिकल कॉलेज के मेंटेनेंस विभाग में कार्यरत मोहम्मद हनीफ का पुत्र सुहैल एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान अनवर नाम का एक दबंग छात्र ने सुहेल को धमकाते हुए कुर्सी खाली करने के लिए कहा. सुहैल ने इसका विरोध किया, तो अनवर ने सुहैल को जान से मारने की धमकी दी और वहां से चला गया. इसके बाद वो अपने साथियों को लेकर लाइब्रेरी में वापस लौटा. उसने सुहैल चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. शोर होने पर लाइब्रेरी में पढ़ रहे दूसरे छात्रों ने सुहैल को बचाया. वहीं हमला करने वाला युवक वारदात के बाद फरार हो गये. इस हमले में सुहैल गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- कोरोना के 200 नए मरीज मिले, टीकाकरण के मामले में यूपी सबसे आगे