उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में डीएम के आदेश पर 20 दिन बाद कब्र से निकाला छात्र का शव - अलीगढ़ में छात्र की हत्या

अलीगढ़ में 20 दिन पहले एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने उसके शव को दफना दिया था. गुरुवार को डीएम के निर्देश पर पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Etv Bharat
Aligarh DM orders

By

Published : Oct 20, 2022, 7:51 PM IST

अलीगढ़:जिले के दादो थाना इलाका के सहारनपुर कला में 20 दिन पहले एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया था. जब परिजनों को गांव के ही लोगों पर हत्या का शक हुआ तो मृतक के पिता शहजाद ने दो नामजद समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. इस मामले में डीएम ने शव को कब्र से बाहर निकालने का आदेश दिया. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने गुरुवार को शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्डम के लिए भेजा है. बीते 30 सितम्बर को स्कूल से दो सगे भाइयों के पढ़कर लौटते समय रास्ते में बीच का नगला गांव के पास 14 वर्षीय समीर की मौत का मामला सामने आया था.

जानकारी के अनुसार, बीते 30 सितबंर को स्कूल से पढ़कर लौटते समय रास्ते में 14 वर्षीय समीर की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता शहजाद ने अब 3 दिन पूर्व गांव के लोगों पर शक होने के आधार पर दो नामजद समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक बच्चे के पिता शहजाद ने बताया की समीर छोटे भाई शहजान के साथ भी था.

इसी दौरान गांव के रहने वाले फरमान और मुनितयाज ने समीर की गला दबाकर हत्या कर दी. सभी की सलाह से बच्चे के शव को दफन कर दिया था. जानकारी होने पर मुकदमा दर्ज कराया था. आज डीएम साहब के निर्देश पर बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ेंःअलीगढ़ में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details