अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU PhD Entrance Exam 2022) में बुधवार को सोशल साइंस पीएचडी की प्रवेश परीक्षा (Social Science PhD Entrance Exam) में मोबाइल से नकल को लेकर छात्रों के बीच विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान कुछ छात्र मोबाइल से नकल कर रहे थे. एक अन्य छात्र ने इसका विरोध किया था. परीक्षा खत्म होने के बाद उन छात्रों ने विरोध करने वाले छात्र की पिटाई कर दी. वहीं, एएमयू सिक्योरिटी गार्ड के पहुंचने पर हमलावर छात्र मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, विरोध करने वाले छात्र का नाम ओबेदुल्ला है. उसने परीक्षा कक्ष में हो रही नकल का विरोध किया. इतना हीं नहीं, ओबेदुल्ला ने इसकी शिकायत कक्ष निरीक्षक से भी की. लेकिन, कक्ष निरीक्षक ने छात्र के आरोप को नजरअंदाज कर दिया. वहीं, प्रथम पारी की परीक्षा संपन्न होने के बाद दोनों छात्र अपने साथियों के साथ मिलकर ओबेदुल्ला के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान एएमयू इंतजामियां के सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और परिस्थिति को संभाला.
छात्र नेता नबील उस्मानी ने बताया कि एएमयू कंट्रोलर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में मोबाइल द्वारा नकल होने का अंदेशा था. इस मामले में कंट्रोलर, डीन, एग्जामिनेशन सुपरिटेंडेंट ने नकल नहीं होने का भरोसा दिया था. इसके बाद भी सोशल साइंस प्रवेश परीक्षा में दो छात्र मोबाइल से नकल कर रहे थे.