अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में हादसों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला अलीगढ़ का है. जहां छर्रा थाना क्षेत्र के सिहावली मोड़ पर ऑटो और एंबुलेंस में भिड़ंत हो गई. हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक दादों कस्बा निवासी एक परिवार पिछले काफी समय से अलीगढ़ में रह रहा था. जहां उनके परिवार में एक की मौत हो गई थी. शनिवार को सुबह मौत की खबर सुनते ही दादों गांव निवासी परिवार के लोग मातम में शामिल होने के लिए ऑटो से अलीगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान छर्रा थाना क्षेत्र के सिहावली गांव के पास तेज रफ्तार सरकारी एंबुलेंस 102 और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई.
यह भी पढ़ें-बाराबंकी में दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या