उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कोरोना से मौत के बाद लॉक डाउन में बढ़ाई गई सख्ती - covid-19

अलीगढ़ में कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. इसको लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए कहा है.

अलीगढ़ में कोरोना से मौत के बाद लॉक डाउन में बढ़ाई गई सख्ती
अलीगढ़ में कोरोना से मौत के बाद लॉक डाउन में बढ़ाई गई सख्ती

By

Published : Apr 21, 2020, 10:00 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में कोरोना पीड़ित एक मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. इसको लेकर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने अधीनस्थों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए कहा है. वाहनों के ऑड व इवन सिस्टम को चालू रखने की बात कही. जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के आदेश और निर्देशों का पालन कराएं. इसके साथ ही शिथिलता पाए जाने पर मजिस्ट्रेट और एसडीएम की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

अलीगढ़ में कोरोना से मौत के बाद लॉक डाउन में बढ़ाई गई सख्ती
अलीगढ़ में कोरोना से मौत के बाद लॉक डाउन में बढ़ाई गई सख्ती

उस्मान पाड़ा के रहने वाले शख्स की कोरोना से मौत के बाद उनके संपर्क में आए हुए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिसमें उनकी पुत्री और पत्नी शामिल हैं. इन्हें हरदुआगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्वारंटीन किया है. वहीं पत्नी के संपर्क में आए राशन डीलर और मित्तल डायग्नोस्टिक सेंटर के स्टाफ का सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है. मृतक के संपर्क में आए डॉक्टर अंजुम चुगताई व उनके स्टाफ के लोगों का सैंपल लेकर के कोरोना की जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव के दूसरे मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लेकर के जांच कराई जा रही है.


अलीगढ़ में कोरोना से मौत के बाद लॉक डाउन में बढ़ाई गई सख्ती

राजस्थान के कोटा से अलीगढ़ में 120 छात्र-छात्राएं पहुंच गए हैं जिनको मस्कट व रॉयल रेजिडेंसी व अन्य होटलों में क्वारंटीन किया गया है. 120 में से 94 छात्र छात्राओं की कोरोना जांच के लिए सैंपल जेएन मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया हैं. इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि शेष 26 छात्रों की कोरोना वायरस किट के द्वारा जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details