अलीगढ़: कोरोना काल में ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस ने सड़कों पर भी बेवजह और बेपरवाह होकर घूमने वालों के जमकर ई-चालान काटे. अनलॉक मई माह से 31 अगस्त तक एक लाख 29 हजार 259 चालान काटकर लोगों से एक करोड़ 17 लाख 68 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अब ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाया है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. बिना हेलमेट और नम्बर प्लेट के दो पहिया वाहनों पर घूमने वाले पुलिसकर्मियों का चालान किया जाएगा.
कोरोना काल में सड़कों पर बेवजह और बेपरवाह होकर घूमने वालों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई का क्रम जारी है. इसमें मई माह से 31 अगस्त चार महीने में करीब डेढ़ लाख चालान काटकर लोगों से एक करोड़ 17 लाख 68 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके बाद अब शनिवार से जनपद भर में पुलिसकर्मियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.