अलीगढ़ः जिले में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड डॉक्टर पर कुत्तों के हमले की चर्चा अभी चल ही रही थी कि शनिवार शाम को एक पुलिसकर्मी को कुत्ते ने काट लिया. इससे पुलिसकर्मी का पैर लहूलुहान हो गया. तत्काल उसे जिला मलखान सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिसकर्मी का इलाज जारी है.
पीड़ित शिवराज सिंह एसपी सिटी की एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ चलते हैं. शिवराज सिंह ने बताया कि वह एसपी सिटी की एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ आवास पर गए थे. जब वह गाड़ी से बाहर निकले तो वहां एक आवारा कुत्ता खड़ा था, जिसने उनके पैर को दबोच लिया. शिवराज सिंह ने पैर छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन, उसने दबोचे रखा. इस दौरान उसके साथी जब डंडा लेकर पहुंचे, तब कुत्ते ने पैर छोड़ा और भाग गया. इससे उनका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. शिवराज को उनके साथी जिला मल्खान सिंह अस्पताल ले गए. जहां उनका इलाज चल रहा है.