अलीगढ़: लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया. लॉकडाउन के दौरान बेवजह घर से निकलकर बाहर घूमने वाले और बिना मास्क पहने निकले लोगों का चालान किया और जुर्माना वसूला. वहीं लोगों की जरूरतों के लिए सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक दूध, सब्जी, डेरी और फल की दुकानें खुलीं थीं.
अलीगढ़: लॉकडाउन के दौरान खूब उड़ी नियमों की धज्जियां, पुलिस ने किया चालान - अलीगढ़ में लॉकडाउन
यूपी के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दूसरे दिन वाहन चालकों ने नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. सड़कों पर दिन भर भारी संख्या में वाहन नजर आए. पुलिस ने मास्क नहीं पहनकर बाहर निकलने वाले लोगों का चालान काटा है.
शहर के प्रमुख मार्ग व अलग-अलग चौराहों पर वाहन चेकिंग कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोरोना महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. थाना सिविल लाइन क्षेत्र के तस्वीर महल चौराहे पर चेकिंग के दौरान बिना मास्क के निकले 20 लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया.
सब इंस्पेक्टर श्यामसुंदर यादव ने बताया राज्य सरकार ने तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके अंतर्गत जो व्यक्ति बिना मास्क पहने और अनावश्यक घूम रहे हैं, उन लोगों की चेकिंग की जा रही है. बिना मास्क पहने बाहर निकल रहे लोगों का चालान किया जा रहा है. तस्वीर महल चौराहे पर चेकिंग की जा रही है. अब तक 20 बिना मास्क वालों का चालान किया गया और शमन शुल्क वसूला गया है. इसके साथ ही 10 ई- चालान भी किए गए हैं.