उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नमाज की सूचना पर भीड़ हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव, 6 गिरफ्तार - Mosque

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में नमाज अदा करने की सूचना मिलने पर भीड़ हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस फोर्स ने हालातों को काबू में करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया.

अलीगढ़ में लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
अलीगढ़ में लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

By

Published : Apr 3, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 10:02 AM IST

अलीगढ़: जिले में नमाज की सूचना पर भीड़ को हटाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया. लॉकडाउन में पुलिस ने लोगों से घर पर रहने के लिए कहा तो वह लोग पुलिस के साथ मारपीट और पथराव करने लगे. घटना थाना बन्ना देवी के रघुवीरपुरी इलाके के तकिया मोहल्ले की है. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

अलीगढ़ में लोगों ने पुलिस पर किया पथराव.

लोगों ने किया पुलिस पर पथराव
रघुवीरपुरी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि तकिया मोहल्ले में कुछ लोगों की भीड़ नमाज अदा कर रही है. जब रघुवीरपुरी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने पुलिस के साथ मारपीट की और पथराव कर दिया. मौके पर अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने हालात को काबू करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाना बन्ना देवी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बवाल करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
-पंकज श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी द्वितीय

Last Updated : Apr 3, 2020, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details