अलीगढ़: अलीगढ़ में अतरौली के चकाथल गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान राजा और रानी की जीर्ण-शीर्ण प्रतिमाएं निकली है. इसकी जानकारी होते ही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई, हालांकि लोग जानना चाह रहे हैं कि दोनों मूर्तियां किसकी है और कितनी पुरानी है. इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं हुई है. लोगों का कहना है कि यहां 15 साल पहले भी खुदाई के दौरान खंडहरनुमा दीवार दिखी थी. वहीं, अब राजा-रानी की प्रतिमाएं मिलने से कौतूहल बढ़ गया है. लोगों का मानना है कि यहां खजाना भी मिल सकता है.
चकाथल गांव के विजयनगरिया इलाके में नीम नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल पर रास्ते के आवागमन के लिए मिट्टी डालने की जरूरत थी. इस पर लोगों ने चकाथल व विजय नगरिया के बीच एक खेत में मौजूद मिट्टी के मलबे को उठाकर रास्ते पर डालना शुरू किया. इसी दौरान खुदाई के समय वहां एक प्रतिमा निकल आई. इसे देखकर लोग चौंक गए. प्रतिमा किसी पुरुष की है. वहीं महिला की भी प्रतिमा निकली है. दोनों प्रतिमाओं का सिर का हिस्सा ही मिला है.
वहीं, राजा-रानी की प्रतिमाएं देखकर लोगों का कहना है जमीन में खजाना भी हो सकता है. हालांकि जेसीबी से खुदाई की जा रही है. चकाथल के ओमपाल, हर प्रसाद व शिवकुमार आदि ने बताया कि इस स्थान पर कई साल पहले किला हुआ करता था. अब वह किला खंडहर में तब्दील हो चुका है. वहीं, खाली जमीन पर लोगों ने खेती शुरू कर दी थी.
उन्होंने बताया कि संभवता: यह किले के राजा और रानी की प्रतिमाएं हैं. यहां खजाना भी मिल सकता है. इनकी पुरातत्व विभाग को जांच करनी चाहिए. वहीं, भूमि को भी प्रशासन को अपने कब्जे में लेना चाहिए. इस मामले में एसडीएम अनिल कटियार बताया बताया कि पुलिस और राजस्व टीम को मौके पर भेज कर जानकारी कराई जा रही है.