अलीगढ़:थाना कोतवाली के नगला आशिक अली में प्राचीन चामुंडा मंदिर से अष्ट धातु की मूर्ति और घंटे चोरी हो गए. इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को रोड पर जाम (Statue and hours stolen in Aligarh temple) लगा दिया.
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की है. पुलिस ने नई मूर्ति और घंटे लगवाने का आश्वासन भी दिया है. वहीं, अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अलीगढ़ के मंदिरों में मूर्ति और घंटा चोरी होने की घटनाएं रुक नहीं रही है. रविवार को नगला आशिक अली की मां चामुंडा मंदिर में सुबह जब पूजा करने के लिए लोग पहुंचे, तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला और मूर्ति, घंटा चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि मंदिर में दो मूर्तियां दुर्गा मां की करीब 60 किलो की थी. वहीं, 15 किलो के घंटे भी गायब मिले. चोरी की घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और भुजपुरा रोड पर जाम लगा दिया.