अलीगढ़: अलीगढ़ में प्रदेश के दूसरे साइबर सेवा केन्द्र की स्थापना में की गई है. इसका केन्द्र, सुरक्षा विहार परिसर में स्थित क्राइम ब्रांच बिल्डिंग में बनाया गया है. बुधवार को साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को पुलिस लाईन में प्रोजेक्टर पर साइबर सेवा केन्द्र की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया. वहीं, थानों से 617 साइबर शिकायतें प्राप्त हुईं. जिनका निस्तारण कर जनमानस को राहत प्रदान की गई है. एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों के रोकथाम एवं समयबद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए गए हैं.
साइबर सेल केन्द्र की सुविधा समस्त जनपदवासियों के लिए उपलब्ध होगी. साइबर सेवा केंद्र पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. साइबर सेवा केन्द्र के प्रभारी साइबर सेल प्रभारी व नोडल पुलिस अधीक्षक अपराध होंगे. जहां पर कोई भी पीड़ित व्यक्ति किसी भी थाने पर यदि साइबर संबंधी कोई शिकायत लेकर जाता है, तो एक निर्धारित प्रारूप में उसको फॉर्म भरना होगा. फॉर्म की बुकलेट बनाकर सभी थानों को प्रेषित की गई है. जिसके ट्रायल मे जनपद के काफी थानों से सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं.
बुकलेट में प्रत्येक शिकायत का फार्म तीन प्रतियों में होगा. जिसमें एक प्रति थाने की होगी, एक प्रति साइबर सेल को प्रेषित की जाएगी और एक प्रति शिकायतकर्ता को वापस दी जाएगी. सभी बुकलेट में पूर्व से ही साइबर शिकायत संख्या अंकित है. प्रत्येक दिन संबंधित थाने के पैरोकार फॉर्म को साइबर सेवा केंद्र पर ले जाएंगे. जहां एकीकृत रूप से उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. प्रत्येक व्यक्ति अपनी साइबर शिकायत के नंबर के आधार पर अपने केस में प्रगति भी पूछ सकता है. साइबर शिकायतों में आमतौर पर एटीएम क्लोन, फोन कॉल फ्रॉड, ऑनलाइन सामग्री बेचने-खरीदने संबंधी अपराध, जॉब रिलेटेड फ्रॉड, फेसबुक संबंधी अपराध, कंप्यूटर हैकिंग, ईमेल हैकिंग और यूपीआई ट्रांजैक्शन से संबंधित शिकायतों का निस्तारण होगा.