अलीगढ़ःकांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) के विवादित बयान को लेकर यूपी सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने पलटवार करते हुए तल्ख टिप्पणी की है. राघुराज सिंह ने राशिद अल्वी को शूर्पणखा के खानदान से बताया है. उन्होंने कहा कि राक्षसों के खानदान से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति धर्म और अधर्म को क्या जानें. जय श्री राम कहने वालों को राक्षस बताने वाला व्यक्ति खुद राक्षस है. राक्षस प्रवर्ती का व्यक्ति कीड़े-मकोड़े और मीट का सेवन करता है. जिससे उसकी मानसिकता दैत्यों जैसी हो जाती है. राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में ये बयान दिया है.
रघुराज सिंह ने कहा कि राशिद अल्वी राक्षस वंश में पैदा हुए हैं, इसलिए यह दैत्य के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह के पिता का नाम क्या है? सनातन धर्म एक ही है, जो कि एक अरब 96 करोड़ साल पुराना हमारे धर्म का इतिहास है. इस्लाम अभी 14 सौ साल पहले ही आया है.
ये भी पढ़ेंः राशिद अल्वी ने दिया विवादित बयान, राम भक्तों को बताया राक्षस
इसलिए राशिद अल्वी ने जो कहा है, वह स्वयं शूर्पणखा की औलाद हैं और वे राक्षस वंश में पैदा हुए हैं. जो चील, कौवा,सांप, बिच्छू आदि खाते हैं, वही राक्षस कहलाते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग सात्विक भोजन करते हैं और सात्विक भोजन करने वाले राम के वंशज हैं. राम के वंशज कभी राक्षस नहीं हो सकते. लेकिन नए पंथ जो बने हैं, यह कट्टरवादी सोच के हैं और बेईमान है. इनकी कोई आइडियोलॉजी नहीं है. इनका धर्म और समाज के प्रति कोई निष्ठा नहीं है. यह केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं.