अलीगढ़: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार धरना जारी रहा. राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 50 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार दूसरे दिन भी लाल डिग्गी प्रांगण में जनपद के समस्त अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंताओं ने ध्यान आकर्षण विरोध सभा की.
मांगे पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा प्रदर्शन-
- पूरे प्रदेश में अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंता पांच अगस्त से 14 अगस्त तक कार्य करते हुए काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे.
- राज्य विद्युत परिषद के सचिव का कहना है कि अब विरोध प्रदर्शन का दूसरा चरण चल रहा है.
- सचिव ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो पांच और छह तारीख को लखनऊ में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया जाएगा.
राज्य विद्युत परिषद के सचिव प्रवीण शाक्य ने कहा-
- धरना प्रदर्शन पांच तारीख से शुरू किया गया था,
- 15 दिन के बाद भी हम लोग पांच तारीख से सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम कर रहे थे.
- काम करते हुए हम एक घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
- हमारी लोगों की मांगें जब प्रबंधन ने नहीं सुनी है तो आज यह प्रदर्शन प्रदेश के सभी जनपदों में चल रहा है.