उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन - यूपी समाचार

यूपी के अलीगढ़ में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार धरना जारी रहा. संगठन के आह्वान पर 50 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार दूसरे दिन भी लाल डिग्गी परिसर में संगठन के सभी सदस्यों ने ध्यान आकर्षण विरोध सभा की.

दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन.

By

Published : Aug 21, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Aug 21, 2019, 12:48 PM IST

अलीगढ़: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन का दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार धरना जारी रहा. राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 50 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार दूसरे दिन भी लाल डिग्गी प्रांगण में जनपद के समस्त अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंताओं ने ध्यान आकर्षण विरोध सभा की.

दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन.

मांगे पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा प्रदर्शन-

  • पूरे प्रदेश में अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंता पांच अगस्त से 14 अगस्त तक कार्य करते हुए काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे थे.
  • राज्य विद्युत परिषद के सचिव का कहना है कि अब विरोध प्रदर्शन का दूसरा चरण चल रहा है.
  • सचिव ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो पांच और छह तारीख को लखनऊ में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया जाएगा.

राज्य विद्युत परिषद के सचिव प्रवीण शाक्य ने कहा-

  • धरना प्रदर्शन पांच तारीख से शुरू किया गया था,
  • 15 दिन के बाद भी हम लोग पांच तारीख से सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक काम कर रहे थे.
  • काम करते हुए हम एक घंटे का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
  • हमारी लोगों की मांगें जब प्रबंधन ने नहीं सुनी है तो आज यह प्रदर्शन प्रदेश के सभी जनपदों में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:-बदायूं: विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियरों का प्रदर्शन, कहा- जल्द पूरी की जाए मांगें

हमारी मुख्य मांगें हैं कि हम लोगों का ग्रेड पे 4200 से 4600 किया गया था, जिसे 01-01-2016 से लागू किया गया है, लेकिन इसे 01-01-2006 से लागू किया जाय.
प्रवीण शाक्य, संगठन जिला सचिव, राज्य विद्युत परिषद

हमारा यह आंदोलन पांच तारीख से किया जा रहा है. पिछले 15 दिनों से कार्यमिक आंदोलन चल रहा था. मांगें नहीं मानी गईं तो 19 और 20 तारीख को यह सर्किल लेवल पर धरना किया गया. यदि अब भी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हमारा यह धरना मुख्य अभियंता महोदय के कार्यालय पर 26, 27 और 28 तारीख को पहुंचेगा. फिर भी नहीं माना जाता है तो उसके बाद 30 तारीख को ध्यानाकर्षण हमारे दक्षिणांचल के ऑफिस पर पहुंचेगा.
पुष्पेंद्र, अध्यक्ष, राज्य विद्युत परिषद

Last Updated : Aug 21, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details