अलीगढ़:15 दिसम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में छात्रों की पुलिस से हुई हिंसक झड़प को लेकर एसएसपी आकाश कुलहरि ने एएमयू प्रशासन को पत्र लिखा है. एसएसपी के अनुसार, उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखे पत्र में ये मांग की है कि सभी 12 दोषी छात्रों की पहचान फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है. इसलिए उन छात्रों के विरुद्ध एमयू प्रशासन कार्रवाई करे.
CAA PROTEST: AMU को पुलिस की चिट्ठी, विवि से बाहर करें 12 पत्थरबाज - aligarh hindi news
एसएसपी आकाश कुलहरि ने एएमयू प्रशासन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि दोषी छात्रों की पहचान फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है. इसलिए उन छात्रों के विरुद्ध यूनिवर्सिटी प्रशासन कार्रवाई कर उनको संस्थान से निष्कासित करें.
![CAA PROTEST: AMU को पुलिस की चिट्ठी, विवि से बाहर करें 12 पत्थरबाज etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5565723-145-5565723-1577931760158.jpg)
वीडियो फुटेज से पहचाने गए पत्थरबाज
थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित एएमयू कैंपस में 15 दिसंबर की रात्रि को CAA के विरोध में छात्रों ने बवाल किया था. विरोध के दौरान छात्रों की पुलिस से हिंसक झड़प हुई थी. उन्होंने कहा कि दोषी छात्रों के फोटो और वीडियो विवेचना में पाए गए थे. इन सभी दोषी छात्रों ने लोगों पर पथराव और फायरिंग की थी. इसलिए उन छात्रों के विरुद्ध यूनिवर्सिटी प्रशासन कार्रवाई करे.
15 तारीख की रात वाली घटना में जिनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था, उन सब का नाम देते हुए वीडियो और फोटो एविडेंस भेजे गए हैं. जिला प्रशासन ने एक लेटर भी इस बारे में भेजा है. एएमयू प्रशासन को इन सबको रेस्टिकेट करने को कहा गया है.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़