अलीगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव निकल आने के कारण सोमवार से एसएसपी कार्यालय अग्रिम आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. एसएसपी और एसपी सिटी दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकले थे. सोमवार को फिर हुई जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. इसके चलते अग्रिम आदेश तक एसएसपी ऑफिस के सभी कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया.
सिविल लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर सोमवार को अधिकारियों के आदेश पर कोरोना टेस्ट हुए थे. जांच के दौरान दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. इसी दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि अग्रिम आदेश तक एसएसपी ऑफिस से संबंधित जितने भी कार्यालय हैं, वह पूर्ण तरीके से बंद रहेंगे.