अलीगढ़: जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब व पशु तस्करी के खिलाफ अब पहले से भी ज्यादा सख्त रुख अपनाया जाएगा. यह संकेत दिए हैं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने. उन्होंने गली- मोहल्लों में होने वाले जुआ, सट्टा, अवैध शराब और पशु तस्करी की रोकथाम के लिए रविवार को एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर 9454402817 जारी किया है. साथ ही कहा कि अगर इलाकों में इस तरीके के मामले पाए जाते हैं तो इलाका पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
अलीगढ़ जनपद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे निपटने के लिए अलीगढ़ पुलिस भी हाईटेक तरीके से अपराधियों की धरपकड़ कर रही है. हाल ही में अलीगढ़ में ज्वाइन हुए नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले में बढ़ते क्राइम की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक साथ कई अभियान चला रखे हैं. बतादें, रविवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया से बताया कि एंटी क्राइम नंबर जारी किया जा रहा है. यह नंबर है 9454402817. उन्होंने कहा कि देखने में आता है गली, मोहल्लों का जो क्राइम होता है जैसे कि जुआ, सट्टा, शराब की बिक्री या मादक पदार्थों की तस्करी, उसके बारे में जनता को जो दिक्कतें होती हैं, उसके संबंध में जनता सीधे इस नंबर पर रिपोर्ट कर सकती है. इस नंबर पर व्हाट्सएप भी ऑन रहेगा. पब्लिक चाहे तो इस पर फोटो भी भेज सकती है. इसमें जो भी सूचना भेजी जाएगी उसमें कॉलर का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा.