उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएस कला निधि नैथानी को सीएए विरोध के समय कानून व्यवस्था बेहतर रखने के लिए मिला प्लेटिनम अवार्ड - SSP Kalanidhi Naithani awarded Platinum Award

एसएसपी कलानिधि नैथानी को डीजीपी उत्तर प्रदेश प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया. एसएसपी कलानिधि नैथानी बीते 2 साल से अलीगढ़ में SSP के तौर पर तैनात है. इस दौरान अलीगढ़ के 85 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया गया है.

SSP Kalanidhi Naithani
SSP Kalanidhi Naithani

By

Published : Jan 25, 2023, 10:57 PM IST

अलीगढ़ः 26 जनवरी के मौके पर अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को डीजीपी उत्तर प्रदेश ने शौर्य के लिए प्रशंसा चिन्ह प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सीएए-एनआरसी हिंसा के समय एसएसपी कलानिधि नैथानी गाजियाबाद जिले में तैनात थे. कलानिधि नैथानी को यह सम्मान गाजियाबाद में बतौर एसएसपी तैनाती के दौरान किसान आंदोलन, सीमावर्ती दिल्ली में सीएए-एनआरसी दंगा आदि प्रकरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया है. वहीं, बीते 2 साल से अलीगढ़ में SSP के तौर पर तैनात कलानिधि नैथानी ने उत्कृष्ट कार्य किया है.

ये भी पढ़ेंःpadma awards 2023 : दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण, जाकिर हुसैन और एसएम कृष्णा भी होंगे सम्मानित

2010 बैच के आईपीएस कलानिधि नैथानी को मिले इस प्रशंसा चिन्ह की घोषणा 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर हुई. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शासन, सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का यह नतीजा है. यह प्रशंसा सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि गाजियाबाद में तैनाती के दौरान साथ रहे सभी अधीनस्थों को भी गौरव प्रदान करता है. एसएसपी को मिले इस सम्मान के लिए एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, एसपी देहात पलाश बंसल, एएसपी पुनीत द्विवेदी एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम आदि ने शुभकामनाएं और बधाई दी है. इसके साथ ही अलीगढ़ के 85 पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया गया है जिस पर एसएसपी ने खुशी जाहिर की है.

ये भी पढ़ेंःUP Politics : मैनपुरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जानिए क्यों कहा, ये साल भारत के लिए रहेगा ऐतिहासिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details