अलीगढ़: एएमयू में 15 दिसम्बर को हुए बवाल में छात्रों पर हुए कार्रवाई को लेकर अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने पुलिस पक्ष का बचाव किया है. एएमयू के बाबे सैय्यद गेट पर 15 दिसम्बर को जो कुछ हुआ उसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस सेल्फ डिफेंस में कम से कम बल प्रयोग करने की बात कह रही है.
कार्रवाई पर एसएसपी का बयान
- एसएसपी ने बताया कि एएमयू छात्र नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आक्रामक थे.
- छात्रों की तरफ से पथराव किया गया.
- पुलिस ने अपने आत्मरक्षार्थ नोन लेथल वेपन का प्रयोग किया.
- बाबा सैय्यद गेट पर छात्रों द्वारा गेट तोड़ने का वीडियो देखा जा सकता है.
- एसएसपी ने बताया कि छात्रों को तितर-बितर करने के लिए कम से कम फोर्स का इस्तेमाल किया गया.
- वहीं छात्रों का आरोप है कि स्टन ग्रेनेड जैसे घातक वेपन का प्रयोग किया गया.
- इसमें करीब 50 से ज्यादा छात्र घायल हुए.