उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU में छात्रों के खिलाफ आत्मरक्षा के तहत की गई कार्रवाई: एसएसपी - एसएसपी आकाश कुलहरि का बयान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 15 दिसम्बर को एनआरसी और सीएए के खिलाफ एएमयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया था. जिसपर पुलिस ने भी कार्रवाई की थी. पुलिस की कार्रवाई को लेकर एसएसपी ने बचाव किया है.

etv bharat
एसएसपी आकाश कुलहरि का बयान.

By

Published : Dec 24, 2019, 9:37 PM IST

अलीगढ़: एएमयू में 15 दिसम्बर को हुए बवाल में छात्रों पर हुए कार्रवाई को लेकर अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने पुलिस पक्ष का बचाव किया है. एएमयू के बाबे सैय्यद गेट पर 15 दिसम्बर को जो कुछ हुआ उसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस सेल्फ डिफेंस में कम से कम बल प्रयोग करने की बात कह रही है.

एसएसपी आकाश कुलहरि का बयान.

कार्रवाई पर एसएसपी का बयान

  • एसएसपी ने बताया कि एएमयू छात्र नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आक्रामक थे.
  • छात्रों की तरफ से पथराव किया गया.
  • पुलिस ने अपने आत्मरक्षार्थ नोन लेथल वेपन का प्रयोग किया.
  • बाबा सैय्यद गेट पर छात्रों द्वारा गेट तोड़ने का वीडियो देखा जा सकता है.
  • एसएसपी ने बताया कि छात्रों को तितर-बितर करने के लिए कम से कम फोर्स का इस्तेमाल किया गया.
  • वहीं छात्रों का आरोप है कि स्टन ग्रेनेड जैसे घातक वेपन का प्रयोग किया गया.
  • इसमें करीब 50 से ज्यादा छात्र घायल हुए.

ये भी पढ़ें-NRC पर चुनाव लड़ना चाहती है सरकार: अखिलेश यादव

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जो हिंसा हुई. इसको लेकर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं, लेकिन जो वीडियो मिल रहे हैं. उससे सच्चाई जानी जा सकती है. वीडियो फुटेज न्यायालय में पेश किए गए हैं. अगर छात्रों के पास वीडियो है तो जिला प्रशासन या न्यायालय को उपलब्ध करायें ताकि दोनों पक्षों को सुनकर न्यायालय सही निर्णय ले सके.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details