अलीगढ़: थाना गभाना क्षेत्र स्थित एक मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. थाना गभाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी में फैक्ट्री पकड़ी है. थाना गभाना के चौमुहा गांव में धड़ल्ले से यह फैक्ट्री चल रही थी. छापेमारी में भारी मात्रा में नकली शराब, स्प्रिट सहित लाखों की कीमत का कच्चा माल बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से फैक्ट्री संचालक शीलू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कई लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.
थाना गभाना पुलिस को गांव चौमुहा में शीलू ठाकुर नामक व्यक्ति के घर में नकली शराब फैक्ट्री की सूचना मिली थी. पुलिस और आबकारी विभाग ने रविवार रात छापेमारी की. हालांकि मौके से लोग भाग गये, लेकिन सरगना शीलू ठाकुर पकड़ा गया. पुलिस की कार्यवाही में मकान में भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान मिला है. गुड इवनिंग ब्रांड की नकली शराब की 20 पेटी, शराब के अलग-अलग ब्रांड के ढक्कन, रैपर, बोतल के कवर होलोग्राम, एसेंस की बोतल, कलर, कई लीटर तैयार नकली शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. फरार लोगों की तलाश में पुलिस जुटी है.