अलीगढ़: आजादी की लौ जलाने वाले महात्मा गांधी का अलीगढ़ से गहरा जुड़ाव था. अलीगढ़ प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ने राष्ट्रीय आंदोलन को धार देने का काम किया था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वह 1920 में आए थे. इस दौरान दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की नींव भी यही पड़ी. आखिरी बार गांधीजी भारत छोड़ो आंदोलन से पहले अलीगढ़ आए थे. अलीगढ़ में अब्दुल मजीद ख्वाजा के साथ बापू के गहरे संबंध थे. अब्दुल मजीद ख्वाजा नेहरू जी के भी करीबी रहे. नेहरू जी की किताब 'माई आटोबायग्राफी' में अब्दुल मजीद ख्वाजा का जिक्र मिलता है.
1920 में एएमयू आए थे महात्मा गांधी
महात्मा गांधी 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय आए, तो यहां पर उन्हें छात्रसंघ की आजीवन सदस्यता दी गई थी और यह सदस्यता पाने वाले गांधी जी पहले व्यक्ति थे. गांधी जी ने यहां आकर कहा था कि विश्वविद्यालय के छात्र मेरे साथ आ जाएं तो आजादी का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होगा. इसके बाद महात्मा गांधी के राष्ट्रीय आंदोलन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कई छात्र आजादी के आंदोलन में कूद पड़े थे.
ये भी पढ़ें-'गांधी के आदर्शों को अपनाने से खत्म होगी हिंसा' : स्कूली छात्रों से शिक्षा मंत्री निशंक
अब्दुल मजीद ख्वाजा के यहां रूके
महात्मा गांधी जब अलीगढ़ आए तो अब्दुल मजीद ख्वाजा के यहां कोठी में रुकते थे और यह कोठी आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूजीसी एकेडमिक स्टाफ क्लब के नाम से जानी जाती है. अब्दुल मजीद ख्वाजा ने मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज में पढ़ाई की थी. 1920 में एमएओ कॉलेज को एएमयू का दर्जा मिलने पर लॉ डिपार्टमेंट में मजीद ख्वाजा ने पढ़ाया भी था. अहिंसा नीति से प्रभावित होकर वे स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में गांधी जी के साथ रहे.