उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: आज होगी AMU एक्जीक्यूटिव कॉउंसिल की विशेष बैठक - एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हामिद

अलीगढ़ में एएमयू की एक्जीक्यूटिव कॉउंसिल की विशेष बैठक मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुबह 11 बजे से होगी. बैठक में एएमयू डीन, सीनियर प्रोफेसर, इलेक्टेड मेंबर, कुलपति और रजिस्ट्रार शामिल होंगे.

etv bharat
एएमयू.

By

Published : Jun 30, 2020, 3:24 AM IST

अलीगढ़: एएमयू की एक्जीक्यूटिव कॉउंसिल की विशेष बैठक मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुबह 11 बजे से आहूत की गई है. बैठक में एएमयू डीन, सीनियर प्रोफेसर, इलेक्टेड मेंबर, कुलपति और रजिस्ट्रार शामिल होंगे.

एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हामिद ने बताया कि इस विशेष मीटिंग में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के साथ वर्ष 2020-21 के लिये होने वाले एमओयू पर चर्चा होगी. हालांकि यह विशेष मीटिंग है. इससे पहले एक्जीक्टूटिव कॉउंसिल की सामान्य बैठक होती थी. बैठक में 22 से 24 मेंबर शामिल होते थे. इस बार वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये यह मीटिंग होने जा रही है.

यह पहली बार है कि जब कोरोना काल में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये एक्जीक्यूटिव कॉउंसिल की विशेष बैठक होने जा रही है. इससे पहले 27 जून को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट की विशेष मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित हुई थी. मीटिंग में यूनिवर्सिटी की वार्षिक रिपोर्ट, वार्षिक बजट और वित्तीय विवरण पर चर्चा हुई थी और उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई थी. एएमयू कोर्ट की विशेष मीटिंग की अध्यक्षता एएमयू प्रो. चांसलर नवाब इब्ने सईद खां आफ छतारी ने की थी. वहीं एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने मीटिंग की अध्यक्षता की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details