अलीगढ़ः जिले के टप्पल इंटरचेंज में आयोजित किसान महापंचायत के दौरान मंच पर न बुलाये जाने से नाराज एसपी के खैर विधानसभा क्षेत्र से अध्यक्ष राजकुमार उर्फ पप्पन वर्मा पद से इस्तीफा देने की तैयारी में है. इस बात से उनकी कमेटी के पदाधिकारियों में भी काफी रोष है. इसके साथ ही कार्यकारिणी के भी जल्द इस्तीफा देने की बात कही जा रही है.
अखिलेश संग नहीं मिली मंच पर जगह तो दे दिया इस्तीफा! ये है पूरा मामला
दरअसल, आपको बता दें कि शुक्रवार को एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की टप्पल इंटरचेंज में आयोजित हुई किसान महापंचायत में अलीगढ के साथ आसपास के जिलों के सपा नेता भी शामिल हुए थे. जिसे लेकर किसान महापंचायत में जगह न मिलने से नाराज क्षेत्रीय खैर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार उर्फ पप्पन वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात की है.
पप्पन वर्मा के मुताबिक खैर विधानसभा क्षेत्र से काम कर कार्यकर्ता के रूप में वो करीब 27 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि कार्यकर्ता मेहनत से काम करता है. लेकिन जब सम्मान ही न मिले तो काम करने का क्या मतलब. खैर विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते वो और उनकी पूरी टीम किसान महापंचायत की सफलता के लिए पिछले 7 दिन से दिन-रात लगे हुए थे. लेकिन क्षेत्र का अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया. इसके साथ ही विधानसभा कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं को भीतर तक नहीं आने दिया गया. मंच पर नाम तक नहीं लिया गया. जबकि दूसरे दलों को छोड़कर सपा में शामिल लोगों को पूरा सम्मान दिया गया. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने दिखाया गया कि सर्वेसर्वा वही हैं, जो पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सारथी बनकर काम कर रहे हैं.