महिला चालक और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधन ने बताया. अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में अब महिलाएं भी पुरुषों का क्षेत्र समझे जाने वाले कामों में आगे आ रही हैं. बता दें कि कई ऐसे काम हैं, जिसमें पुरुषों का अधिकार समझा जाता था, लेकिन अब उन कामों को महिलाएं भी बखूबी अंजाम दे रही हैं. ऐसी ही कहानी अलीगढ़ के जट्टारी कस्बे के गांव हजियापुर की रहने वाली सोनू मलान की है. सोनू मलान अलीगढ़ डिपो की पहली महिला बस ड्राइवर हैं. उन्होंने 16 महीने बस चलाने का प्रशिक्षण लिया है, अब केवल एक महीना ही शेष बचा है. वह इस समय अलीगढ़ से नोएडा जाने वाली डिपो की बस में सह चालक की भूमिका निभा रही हैं. सोनू ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि उन्हें देख कर और भी महिलाएं आगे आएंगी और समाज का नाम रोशन करेंगी.
पहले ट्रैक्टर चलाना सीखा
अलीगढ़ के हाजियापुर निवासी और दिल्ली में कार्यरत अध्यापक विजेंद्र सिंह और बाला देवी की 5 संताने हैं. उनके संतानों में बेटी सोनू मलान सबसे छोटी हैं. सोनू से तीन अन्य बड़ी बहनें हैं और एक भाई भी है. सोनू का भाई भी रोडवेज में ही कार्यरत है. उनकी तीनों बहनों की शादी हो चुकी है. सोनू ने बचपन में अपने भाई और चाचा से ही ट्रैक्टर चलाना सीखा और वहीं से उसने ड्राइविंग सीखी. उसके बाद उसने अपना भारी वाहन लाइसेंस भी बनवाया.
रोडवेज बस में सह चालक
सोनू मलान ने बताया कि बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने रोडवेज में महिला चालकों की भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए सोनू ने आवेदन किया था. यहां उनका चयन कर ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेजा गया. सोनू ने बताया कि की 16 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और एक महीने की ट्रेनिंग शेष है. 17 महीने की ट्रेनिंग उनकी पूरी होने पर उन्हें चालक के रूप में मौका दिया जाएगा. अभी वह अलीगढ़ से नोयडा जाने वाली रोडवेज बस में सह चालक की भूमिका निभा रही हैं.
रास्ते में महिलाएं उनके साथ सेल्फी लेती हैं
अलीगढ़ रोडवेज में कार्यरत महिला ड्राइवर सोनू मलान ने बताया कि वह पिछले 16 महीने से बस को चला रही है. 16 महीने ट्रेंनिंग करते हुए हो गए और एक महीना बचा है. उसके बाद उन्हें रोडवेज में चालक की जगह मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि लड़की कभी लड़कों से कम नहीं पड़ती हैं. लड़कियां बहुत सी जगह जहाज भी चला रही हैं. राजधानी दिल्ली में बस भी चला रही हैं. उन्होंने बताया कि सुबह के समय जब बस लेकर नोएडा के लिए निकलती हैं. उस समय रास्ते में महिलाएं उन्हें देखकर बहुत खुश होती हैं, इसके अलावा उनके साथ फोटो भी खींचती हैं.
12वीं पास हैं महिला चालक
सोनू मलान ने बताया कि वह सरकार को धन्यवाद देती हैं, क्योंकि नारी शक्ति पर प्रदेश की योगी सरकार बहुत जोर दे रही है.उन्होंने बताया कि पीएम मोदी बोलते हैं कि "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ". उन्हें बस चलाने में बहुत अच्छा लगता है. बस चलाने में उनके परिवार के लोगों ने खूब साथ दिया. वह आज जो हैं सब अपने परिवार की वजह से ही हैं. उनके भाई भी रोडवेज विभाग में ही हैं. वह अपने परिवार की आभारी हैं. जिसकी वजह से वह इस मुकाम तक पहुंच पाई. उन्होंने बताया कि वह रोडवेज में ही अब नौकरी करेंगी. वहीं, अपनी शिक्षा को लेकर सोनू मलान ने बताया कि वह 12वीं पास हैं. इसके अलावा जम्मू से जेबीटी किया है. महिलाओं को लेकर उन्होंने कहा कि वह जिस पोजीशन में हैं, उन्हें देखकर और भी महिलाएं आगे आकर अपना नाम रोशन करेंगी. इसके लिए उन्होंने सरकार को धन्यवाद भी दिया.
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया
अलीगढ़ रोडवेज डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चीनी प्रसाद ने महिला ड्राइवर को लेकर बताया कि यहां डिपो में सोनू मलान नाम की एक महिला चालक हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का विजन है कि महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे ले आया जाए. महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशल बनाया जाए. उसी परिपेक्ष में यहां कुछ महिलाएं परिचालक का काम सीख रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक अलीगढ़ डिपो में कोई महिला बस चालक नहीं थी. उन्होंने बताया कि महिला चालक सोनू मलान के पास हैवी ड्राइवर का लाइसेंस भी है.
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बोले हरदा- ये एक कला, इस पर बेवजह हो रहा बवाल, मूल निवास पर काटी कन्नी
यह भी पढ़ें-बृजभूषण सिंह बोले- पहलवानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग का हाथ, कुश्ती चैंपियनशिप का किया ऐलान