उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने ही घर मे लूट की वारदात को दिया था अंजाम, मां को उतारा था मौत के घाट

यूपी के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को हुई लूट और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक लूट और हत्या में मृतका का बेटा ही शामिल है. उसने ही अपनी प्रेमिका और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही घर में लूट की घटना को अंजाम दिया औऱ अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया था.

बेटे ने ही घर मे लूट की वारदात को दिया था
बेटे ने ही घर मे लूट की वारदात को दिया था

By

Published : Feb 21, 2021, 10:18 AM IST

अलीगढ़: क्वार्सी थाना इलाके में ज्वेलर्स के घर में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया था, जिसमें लूट के दौरान विरोध करने पर महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सर्राफ के बेटे को हिरासत में लिया है. इस सनसनीखेज वारदात में भेदिया कोई और नहीं खुद सर्राफ का बेटा ही निकला है. उसने अपनी प्रेमिका और दोस्तों के संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और मां की हत्या कर घर से लाखों रुपये का माल लूट कर ले गए. पुलिस ने सर्राफ के बेटे और उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये के सोने -चांदी के जेवरात समेत 1 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है.

पढ़िए पूरा मामला

क्वार्सी थाना क्षेत्र के सरोज नगर इलाके में बीते शुक्रवार को ज्वेलर्स के घर में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट के दौरान विरोध करने पर महिला की हत्या से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इस सनसनीखेज वारदात में भेदिया कोई और नहीं खुद सर्राफ का बेटा योगेश वर्मा ने अपनी प्रेमिका सोनम और उसके दोस्तों संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे के अंदर ही महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने के बाद पुलिस ने सर्राफ के बेटे और उसकी प्रेमिका समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीओ सिविल लाइन अनिल समानिया के मुताबिक बीते शुक्रवार को क्वार्सी थाना क्षेत्र में हुई ज्वेलर्स की पत्नी कंचन वर्मा की हत्या एवं लूट के मामले में शामिल चार लोग मृतक कंचन वर्मा के बेटे योगेश वर्मा उसकी प्रेमिका सोनम उर्फ चित्रा व उसका एक अन्य दोस्त तनुज चौधरी और इसकी प्रेमिका रिन्नी उर्फ शैलजा चौहान को गिरफ्तार किया है. सर्राफ का बेटा योगेश अपनी प्रेमिका के साथ अलग किराए के मकान में रहता था. माता-पिता इस बात से नाराज रहते थे और वह खर्चा नहीं देते थे, जिसकी वजह से घर में माता-पिता के साथ हर रोज क्लेष होती थी. इसी वजह से ये घटना कारित की गई. लूट के दौरान पहचान होने के डर से अपनी मां कंचन वर्मा को मार दिया, जिनसे पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये के जेवरात समेत एक लाख रुपये कैश बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details