उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में अवैध संबंधों के चलते फौजी की गोली मारकर हत्या - फौजी की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ में अवैध संबंधों को लेकर फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं.

Etv Bharat
फौजी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 24, 2022, 9:12 AM IST

अलीगढ़:जिले के टप्पल स्थित गांव मानपुर रसूलपुर में रविवार देर रात फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है. इस मामले के आरोपी फरार हैं. टप्पल थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते गोली मारकर हत्या की गई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.

बता दें कि फौजी बीकन कुमार दवा लेने के लिए कार से घर से निकला था. जब वह घर की ओर लौट रहा था तो इस दौरान गांव के ही बबलू, विजयपाल, सोनू, रवि आदि लोग हाथों में लाठी, डंडा, तमंचा लेकर आ गए. गाड़ी को रोकते हुए उन्होंने लाठी-डंडों से गाड़ी पर हमला बोल दिया और गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी. वहीं, गाड़ी चला रहे हैं बीकन को गाड़ी से बाहर खींच लिया और विजयपाल सहित अन्य लोग बीकन को पीटने लगे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में किशोरी को बंधक बनाकर 4 दिन तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

मारपीट कर रहे लोगों ने कहा कि इसका किस्सा यहीं खत्म कर देते हैं. विजयपाल और बबलू ने जान से मारने की नियत से बीकन पर फायर कर दिया. गोली से बीकन की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विजयपाल की पत्नी नीलम के साथ बीकन के प्रेम प्रसंग थे. इसके चलते विजयपाल ने बीकन की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के हत्यारे फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़े-सहारनपुर में एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details