अलीगढ़: शहर में गुरुवार को स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है. अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक चौराहों और मुख्य मार्गों पर लगे हाईटेक कैमरों की नजर में रहेंगे. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान होगा. अब पुलिसकर्मियों को मोबाइल से फोटो लेने की मशक्कत नहीं उठानी पड़ेगी.
हाईटेक कैमरों की निगरानी में रहेगा यह शहर
अलीगढ़ में स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया गया है. इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले हाईटेक कैमरों की नजर में रहेंगे. साथ ही शहरवासियों को भी सुविधा होगी.
क्राइम कंट्रोल में मिलेगी मदद
आईजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि सड़क पर दूसरों के मार्ग को बाधित करने का अधिकार नहीं है. वहीं, आटो रिक्शा को व्यवस्थित करके यातायात को सुगम बनाना है. पीयूष मोर्डिया ने कहा कि अब कानून का उल्लघंन करने पर आरोपी बच नहीं पाएगा. क्योंकि चौराहों पर कैमेरे लगे होने से क्राइम कंट्रोल में भी मदद मिलेगी.
एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि स्मार्ट ई-चालान से शहरवासियों की सोच बदलेगी. वहीं, नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि ट्रैफिक विभाग के सहयोग से अलीगढ़ को और स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जाएगा. स्मार्ट सिटी की तकनीकी टीम ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करेगी. नगर आयुक्त ने सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग के लिए मशीन और मैटेरियल स्मार्ट सिटी के माध्यम से खरीद कर ट्रैफिक पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.